श्रेयस अय्यर शतक से चूके लेकिन बना डाला है शानदार रिकार्ड , कोहली और सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा

श्रेयस अय्यर ने जड़ा शानदार शतक

 • पिछले कुछ सालों से चाहे वह घरेलू क्रिकेट हो या आईपीएल सब में अपना लोहा मनवाने वाले श्रेयस अय्यर इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं 2022 में उन्होंने जबरदस्त फॉर्म दिखाई है, भारत इस समय बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए गया है जिसका पहला मैच कल से शुरू है कल अय्यर ने 82 रन नाबाद बनाए थे जिसके बाद दिन का खेल खत्म हो गया दूसरे दिन सुबह का खेल शुरू होने पर मात्र 4 रन और बनाकर 86 रन पर आउट हो गए हैं और अपने शतक से चूक गए लेकिन फिर भी इस दौरान वह रिकॉर्ड बनाए कर चले गये।

 • श्रेयस अय्यर ने बनाया जबरदस्त रिकॉर्डश्रेयस अय्यर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में साल 2022 में 38 पारियां खेलते हुए सबसे ज्यादा 1489 रन ठोक डाले तो वहीं दूसरे नंबर पर मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव हैं, सूर्या ने साल 2022 में 43 मैच खेलकर 1424 रन बनाए हैं

शाकिब अल हसन ने एक बार फिर किया है कारनामा और इतने भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर बनाया रिकॉर्ड

बांग्लादेशी ऑलराउंडर साकिब अल हसन

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज सुबह 11:30 बजे से शेरे बांग्ला स्टेडियम में शुरू हुआ बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा 31 गेंद में 27 रन और शिखर धवन ने 17 गेंदों में 7 रन की पारी खेलकर मैदान से वापस चले गए तो वही रन मशीन विराट कोहली ने 15 गेंदों में 9 रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर कप्तान लिटन दास को कैच थमाकर मैदान से वापस गए।

राहुल ने लगाया अर्धशतक

एक तरफ भारतीय टीम के विकेट गिर रहे थे तो वही दूसरे छोर से उपकप्तान लोकेश राहुल पारी को संभाल कर खेलते हुए 70 गेंदों में 104 की स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 73 रन बनाए।

शाकिब ने बनाया एक और रिकॉर्ड

मैच में गेंदबाजी की बात करें तो बांग्लादेश की तरफ से इबादत हुसैन ने 8.2 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट चटकाए तो नहीं मेहंदी हसन मीराज ने एक विकेट लिया वह बांग्लादेश के सबसे सफल ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 10 ओवर में दो मैडम ने 36 रन देकर पांच विकेट लिए साकिब ने ओडीआई में 5 विकेट लेने का कारनामा चौथी बार किया है

भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर जिनकी कमाई अरबों में,नाम जानकर चौक जाएंगे

भारत में क्रिकेट हर घर में मशहूर है और इसे बड़े स्टेडियम से लेकर गली मोहल्लों में भी खेला जाता है। भारत में अब तक ढेर सारे स्टार क्रिकेटर हुए हैं, जो विश्व क्रिकेट में ढेर सारे रिकॉर्ड बनाए हैं,भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह पूजा जाता है ऐसे में क्रिकेटर खूब पैसे भी कमाते हैं और आज का युवा भी इस खेल में अपनी काबिलियत दिखाने के लिए उत्साहित रहता है जिसके पीछे क्रिकेट में होने वाली कमाई भी एक बड़ा कारण है। हम सब जानते हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल का घरेलू क्रिकेट में भी क्रिकेटरों को बेहतर भुगतान मिलता है, क्रिकेट फीस के अलावा क्रिकेटर ब्रांड एंडोर्समेंट से भी बड़ा पैसा कमाते हैं।तो आज हम ऐसे ही कुछ अमीर क्रिकेटरों के बारे में बात करेंगे

1–सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर न केवल खेल के मैदान में विरोधियों के छक्के छुड़ाए साथ ही वह देश के सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी माने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सचिन की टोटल कमाई 1296 करोड़ रुपए है सचिन ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन फिर भी वह विज्ञापन से करोड़ों रुपए की कमाई आज भी करते हैं।

2–विराट कोहली

विराट कोहली को स्टार क्रिकेटरों में से एक सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी माना जाता है, और हो भी क्यों ना उनके बल्ले से निकलते हैं रन खुश कर देते हैं करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का मन और इसी बात पर कमाते हैं वह भी ढेर सारा धन, 950 करोड रुपए की संपत्ति के साथ विराट कोहली कमाई के मामले में दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं।

3– महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी कमाई के मामले में तीसरे स्थान पर हैं।कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के पास लगभग 860 करोड रुपए की संपत्ति है। धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया लेकिन आईपीएल में सीएसके की कप्तानी के साथ कई विज्ञापनों से करोड़ों की कमाई करते हैं ।